हरिद्वार, रुद्रांश जन सेवा ट्रस्ट की ओर से राम नाम लेखन पुस्तिका वितरण अभियान शुरू किया गया रुद्रांश जनसेवा ट्रस्ट की संस्थापक रजनी वालिया ने बताया की अयोध्या राम मंदिर स्थापना दिवस की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष मे 11हजार राम लेखन पुस्तिका निःशुल्क वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हरिद्वार के अलावा अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को भी पुस्तिका का वितरण किया जा दूसरे राज्य के श्रद्धालुओं को भी पुस्तिका भेजी जा रही है रजनी बलिया ने बताया कि राम का उच्चारण सनातन धर्म की परंपरा है नियमित रूप से राम नाम लेखन करने से भगवान राम की अक्षय कृपा प्राप्त होती है लोगों को राम नाम लेखन अभियान से जुड़ने के लिए पुस्तिका वितरण के रूप एक छोटी सी शुरुवात की गई है इसे संस्कार व धर्म के प्रति आमजन की आस्थाको मजबूत करने मे भी मदद मिलेगी
कुलदीप वालिया ने कहा की भगवान राम जनजन के आराध्य है सभी को उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए