हरिद्वार,विश्वप्रसिद्ध बल्लेबाज और भारत रत्न व पद्मविभूषण सम्मान से नवाजे गए सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर अपनी बेटी सारा तेंदुलकर के साथ ऋषिकेश गंगा आरती में शामिल हुई। उन्होंने ऋषिकेश के विभिन्न घाटों के भी दर्शन किए। फिलहाल कुछ दिन वह उत्तराखंड में ही बितायेंगी।
ऋषिकेश में गंगा की अविरलता और खूबसूरत नजारों को देख अंजलि और सारा तेंदुलकर अभिभूत नजर आए. उन्होंने परमार्थ निकेतन के शांतिपूर्ण वातावरण का भी आनंद लिया. उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन दुनिया का सबसे शांतिप्रिय और आनंददायक जगह है, जहां की दिव्यता और आध्यात्मिकता का अनुभव अविस्मरणीय है. अंजलि तेंदुलकर ने गंगा आरती के अनुभव भी साझा किए. उन्होंने कहा कि मां गंगा की आरती करना सचमुच एक अद्भुत अनुभव था. गंगा मां की आरती में शामिल होकर आत्मा को शांति और शुद्धि मिलती है. इस दिव्य आरती में हिस्सा लेकर खुद को धन्य महसूस कर रही हूं.
तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने बताया कि उनको पहले हरिद्वार गंगा आरती में ही शामिल होना था लेकिन फ्लाइट लेट होने के कारण रात्री विश्राम के लिए ब्यासी स्थित होटल ताज में समय से पहुंचना था। इसलिए ऋषिकेश आरती में शामिल होना पड़ा। तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने बताया कि जल्द ही पूरा परिवार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ हरिद्वार गंगा आरती में शामिल होगा।