हरिद्वार,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 नवंबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अमित शाह मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी (एलबीएस) पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान अमित शाह एलबीएस अकादमी में निरीक्षण करेंगे। इसके बाद IAS प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात करने के साथ ही कई महत्वपूर्ण बैठक भी कर सकते हैं।
मिली जानकारी अनुसार मुख्य सचिव ने आयुक्त गढ़वाल मंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून समेत सभी संबंधित अधिकारीयों को समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, एडीजी एपी अंशुमान समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।