हरिद्वार , आरटीओ की लापरवाही के कारण आज एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया जी हां रुड़की से लेकर बहादराबाद तक मिनी बस का संचालन लगातार जारी है ना तो इन गाड़ियों की फिटनेस होती है और ना ही चलने वाले का लाइसेंस उसके बावजूद भी आरटीओ की लापरवाही से इन गाड़ी वालों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होती वही आज इसी लापरवाही के चलते मिनी बस ने रुड़की कलियर रोड पर खड़ी पुलिस बैन में जोरदार टक्कर मार दी पुलिस की गाड़ी और मिनी बस क्षतिग्रस्त हो गई बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से रुड़की अस्पताल मे भेजा गया


