हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज आजकल सुर्खियों में है मेडिकल कॉलेज को पीपीपी के हाथों में देने के बाद कांग्रेस और अन्य पार्टियों लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है इस दौरान चुनाव भी चल रहे हैं जिसको लेकर हर कोई पार्टी अपनी जीत के लिए एडी चोटी के जोर लगा रही है वही आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राजकीय मेडिकल कॉलेज तक पहुंचने के लिए पुलिस के द्वारा लगाए गए तमाम इंतजाम और बैरिकेडिंग कर दिए फेल इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं में जमकर झड़प और धक्का मुक्ति हुई लेकिन पुलिस कांग्रेस नेताओं को नहीं रोक पाई जमकर हुई नारेबाजी
मिली जानकारी अनुसार यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जगजीतपुर चौक पर इकट्ठा हुए और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर मेडिकल कॉलेज के गेट तक जा पहुंचे. मौके पर पहले से तैनात पुलिस फोर्स ने प्रदर्शकरियों को रोकने में नाकाम रही. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जनता को ठगने का आरोप लगाया. कांग्रेस विधायक रवि बहादुर भी यूथ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे.कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कहा कि वो राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों से वार्तालाप करने के लिए गए थे, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मेडिकल कॉलेज के गेट पर रोक दिया. कांग्रेस छात्रों के साथ खड़ी है और उन्हें आश्वासन देती है कि वो घबराए नहीं.
हरिद्वार के एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि एनएसयूआई और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज में घुसकर छात्रों से बात करने का प्रयास किया था. प्रदर्शनकारियों को पहले ही बता दिया गया है कि कॉलेज में बच्चों ने क्लासेस लेनी शुरू कर दी है, यह मामला अब शांत हो गया है. बावजूद इसके कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.बता दें कि बीते दिन प्रशासन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों से वार्ता भी की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी फीस पहले की तरह ही सामान्य रहेगी. साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों के अन्य प्रश्नों के भी जवाब दिए गए, जिससे वो संतुष्ट हो गए. यह बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हरिद्वार के कलेक्टर भवन में आयोजित की गई थी. छात्रों ने भी आज से क्लास लेनी शुरू कर दी थी. लेकिन आज कांग्रेस के इस प्रदर्शन के बाद यह मुद्दा फिर गरमा गया.
कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पहले तो सरकार ने हरिद्वार नगर निगम की जमीन पर राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है. और अब सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड देने का मन बना लिया. कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने सरकार के सवाल किया है कि अब ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार को पीपीपी मोड पर देने पड़ रहा है? कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएगी और बीजेपी सरकार का सच सामने लाएगी.