उत्तराखंड, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का वोटर लिस्ट से नाम गायब

0
26

हरिद्वार, उत्तराखंड में चुनाव का दौर जारी लगातार सुबह से लोगों में वोट डालने के लिए दिख रहा उत्साह अक्सर आपने देखा होगा कि चुनाव के समय काफी हद तक लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हो जाते है वही इस तरह के लोग वोट नहीं डाल पाते वही उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम वोटर लिस्ट से गायब इसके बाद तरह-तरह के कमेंट आने शुरू हो गए हैं जब इस विषय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह सुबह से तैयार होकर टोपी लगाकर वोट डालने के लिए पहुंचे लेकिन वहां काफी देखने के बाद भी उनका नाम नहीं मिला इलेक्शन कमेटी के यक्ति उनका नाम देख रहे है वही उन्होंने कहा कि मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं एक नागरिक तौर पर मुझे भी सजक रहना चाहिए था जबकि भाजपा नाम काटने और जोड़ने का खेल करती है

लोकतंत्र के महापर्व पर आज पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने भी अपने मत का प्रयोग किया. बालकृष्ण मतदान करने के लिए बूथ नंबर 26 कनखल में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर घर से निकलकर मतदान अवश्य करें. वहीं हर साल अपने साथी योग गुरु बाबा रामदेव के साथ ना आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर साल स्वामी रामदेव भी मेरे साथ मतदान करने आया करते थे, परंतु इस समय प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और वह भी अनुष्ठान में लगे हुए हैं, इसलिए वह नहीं आए हैं. वहीं यूसीसी पर बोलते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि उत्तराखंड पूरे देश का पहला राज्य है जो यूसीसी लागू करने जा रहा है. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम उस राज्य के निवासी हैं जिस राज्य में पहली बार यूसीसी लागू हो रहा है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि पूरे भारत ही नहीं पूरे विश्व में समान अधिकार सभी को मिलना चाहिए और हम सबको मिलकर इसे और किस तरह से बेहतर बनाना चाहिए इस और ध्यान देना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here