हरिद्वार, खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की कल देर रात बिगड़ी हालत, चेकअप के लिया लाया गया अस्पताल भारी पुलिस बल तैनात

0
28

हरिद्वार, खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की कल देर रात अचानक हालत बिगड़ गई जिसके बाद पुलिस प्रशान के हाथ पांव फूल गए जेल में लूज मोशन के बाद शौच के रास्ते खून आने पर शनिवार देर रात उन्हें रेफर कर हरिद्वार जिला अस्पताल लाया गया। चेकअप के बाद देर रात तक चैंपियन को जिला अस्पताल लाया गया इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया

जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने चैंपियन को हृदय रोग की समस्या बताई। देर रात तक जिला अस्पताल में उनके चेकअप किए गए। चैंपियन को जिला अस्पताल लाने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और सुरक्षा के इंतजाम किए गए। अगर जरूरत पड़ी तो कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है. बता दें कि चैंपियन की ओर से शुरू से ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया जा रहा है. जमानत के समय भी उनके वकीलों की ओर से स्वास्थ्य कारणों के बारे में बताया गया था.

जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को शुक्रवार को लूज मोशन होने पर जेल के अस्पताल से ही दवाई दी गई थी लेकिन शनिवार को उन्होंने शौच के रास्ते खून आने की शिकायत बताई। एहतियात के तौर पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

चेस्ट की समस्या के लिए उनका रात को ही ईसीजी कर लिया गया था, जोकि नॉर्मल आया है. वहीं सुबह ब्लड सैंपल लेकर अब उनकी अन्य जांच कराई जा रही है. फिलहाल उनकी हालत स्टेबल बताई है. उन्होंने कहा कि अब चैंपियन की सेहत में सुधार है. बाकी टेस्टों के रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. यदि आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें हायर सेंटर के लिए भेजा जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here