निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का तृतीय चरण स्वच्छ जल, स्वच्छ मन का सफल आयोजन

0
74

हरिद्वार – 23 फरवरी, 2025 – सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की असीम कृपा से प्रातः 8.00 बजे ‘अमृत प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तीसरे चरण का शुभारम्भ हरिद्वार के ऋषिकुल घाट, महर्षि कश्यप घाट, रामघाट, मालवीय घाट, गोविंद घाट, गुरुनानक घाट, पर चलाया गया और सभी घाटो और घाट के किनारे रोड की सफाई कर निगम की गाडी में कूड़ा उठवाया।

मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की शिक्षाओं से प्रेरित यह परियोजना समस्त भारतवर्ष के 27 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर आयोजित किया गया। प्रोजेक्ट अमृत’ के दौरान सुरक्षा के हर वैधानिक मापदण्ड का उचित रूप से पालन किया गया।

स्वच्छता कार्यक्रम में हरिद्वार, ज्वालापुर, लामजहिदपुर, मसाईकलां, लालढांग, ब्रांचो के सेवादारों ने प्रतिभाग किया।साथ हीं संत निरंकारी मिशन के बच्चों द्वारा सामाजिक जागरूकता को लेकर विभिन्न घाटों पर नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया।

कार्यक्रम के उपरांत हरिद्वार ब्रांच के संयोजक सुरेश कुमार चावला, एवं संचालक केवल भाटिया ने अलग अलग ब्रांच से आये सभी सेवादारों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here