हरिद्वार,प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम आज हरिद्वार पहुंचे. शिफ्ट होगा बस अड्डा

0
20

धर्मनगरी हरिद्वार में बनाये जाने वाले कॉरिडोर को लेकर उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आज हरिद्वार पहुंचे. आज उन्होंने स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने हरिद्वार के स्टेक होल्डर्स को एक बार आश्वासन दिया कि कॉरिडोर को लेकर किसी भी तरह के ध्वस्तीकरण की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा पहले चरण में मात्र हरकी पैड़ी के नजदीक बने नगर निगम के जहान्वी मार्केट, हरिद्वार बस स्टैंड को स्थानांतरित करने की योजना है. इसमें भी जिन दुकानों को हटाया जाएगा उनके मालिकों और किरायदारों को दूसरे स्थानों पर दुकानें दी जाएंगी.

प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने हरिद्वार कॉरीडोर को लेकर गुरुवार को गंगा सभा व व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि बस अड्डा शिफ्ट किया जाएगा। इसे चंडी घाट मैदान पर ले जाने का प्रस्ताव है। यहां आईएसबीटी और लॉजिस्टिक यार्ड बनाया जाएगा। इससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
व्यापारी पहले ही बस अड्डे का शहर से बाहर जाने का विरोध कर रहे थे। अब बस अड्डा शहर से बाहर जा रहा है, ऐसे में व्यापारियों में खलबली मची है। व्यापारी नेताओं ने इसका विरोध किया है और दावा किया है कि ये किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि हरिद्वार कॉरीडोर में किसी को उजाडा नहीं जाएगा। सिर्फ जाहन्हवी मार्केट जो नगर पालिका की संपत्ति है उसे हटाया जाना है। यहां दुकानदार किराएदार हैं। लेकिन हम इनहें अपने स्वामित्व वाली दुकानें शॉपिंग काम्पलेक्स में देंगे जो वर्तमान बस अड्डे के शिफ्ट होने के बाद बनाया जाएगा। इसके अलावा जो अतिक्रमण है सिर्फ उसे ही हटाया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर हरकी पैडी के सवरूप के साथ कोई छेडछाड नहीं की जाएगी। मालवीय द्वीप की तरह ही गंगा में एक नया द्वीप बनाया जाएगा। इससे यात्रियों के बैठने की संख्या बढेगी और भीड प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here