धारचूला के व्यास घाटी में ज्योलिंगकांग स्थित आदि कैलाश (14,500 फुट) में शिव-पार्वती मंदिर के कपाट दो मई को खोले जाएंगे कपाट खुलने के बाद आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय ग्रामीण शिव-पार्वती मंदिर, आदि कैलाश पर्वत, पार्वती सरोवर और गौरी कुंड के दर्शन कर पाएंगे। मंदिर के पुजारी गोपाल सिंह कुटियाल और वीरेंद्र सिंह कुटियाल ने बताया कि बीआरओ की 65 आरसीसी ग्रिफ ने गुंजी, नाबी, कुटी आदि कैलाश सड़क से जेसीबी के जरिए बर्फ हटा दी है। इससे क्षेत्र में आवाजाही शुरू हो गई है। बताया कि कुटी के ग्रामीण 20 मई से प्रवास शुरू कर देंगे। इससे क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों और कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारियों का पहुंचना शुरू हो जाएगा। एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि मई पहले सप्ताह से इनर लाइन परमिट जारी किए जाएंगे। उन्होंने श्रद्धालु, होम स्टे संचालक और टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों से प्रशासन की ओर से जारी तिथि के बाद पर्यटकों की बुकिंग लें।