हरिद्वार देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास हुआ, जहां सवारी बस और लोडर वाहन की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्राफिक एरा हायर सेंटर रेफर किया गया है.
सोमवार लगभग 2:30 बजे के आसपास का है। सहसपुर की ओर से सवारियों से भारी प्राइवेट बस देहरादून की ओर आ रही थी। इसी दौरान सहसपुर थाना क्षेत्र के सिंगली वाला में शिमला बायपास के पास यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहा एक लोडर ऑटो बस को बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोडर ऑटो सड़क से नीचे जाकर पलट गया जिसमें सवार लोग घायल हो गए।
अस्पताल में चिकित्सकों ने सहसपुर के हसनपुर निवासी कादिर (16) पुत्र साजिद और कल्याणपुर निवासी पवन (22) पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला, सहसपुर को मृत घोषित कर दिया। मृतक कादिर बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज का छात्र था। वहीं, दुर्घटना में बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज के पांच छात्र-छात्राओं समेत 13 यात्रियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक यात्री शिल्पा (24) पुत्री अरविंद कुमार, निवासी बद्रीपुर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वहीं, शेरपुर निवासी बस चालक खालिद दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। बस चालक सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में भागता हुआ नजर आ रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने घायलों को तत्काल बस से निकालकर पास के हॉस्पिटल में भिजवाया. एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. जिसके बाद एसएसपी ग्राफिक एरा अस्पताल भी पहुंचे और बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.