बंगाल को केंद्र शासित राज्य बनाया जाए। पंडित राजेश अग्निहोत्री भगवताचार्य।

0
18

बंगाल को केंद्र शासित राज्य बनाया जाए। पंडित राजेश अग्निहोत्री भगवताचार्य। वक्फ बोर्ड तो बहाना है, केवल हिन्दू निशाना है। बंगाल में ममता मुख्यमंत्री के राज्य में जो हो रहा है उसमें हिंदुओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। आपको क्या लगता है कि ये वक्फ बोर्ड कानून बिल के संशोधन का विरोध है यदि आप ये सोच रहे हैं तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। विरोध करने के और भी तरीके हैं। धरना दिया जा सकता है, शांत प्रदर्शन किया जा सकता है, हाई कोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं, विरोध प्रगट करने के अन्य कई प्रकार के तरीके हो सकते हैं। गड्डियों को फूंकना, घर जलाना, किसी के साथ मारपीट करना, किसी की इज्ज़त तार तार कर देना, किसी को जान से मार देना, आगजनी करना ये विरोध करने का कौन सा तरीका है? हर जगह शाहीन बाग बना देंगे, कुर्बानी देने की बातें करना ये सब कहां तक उचित है? संशोधन से गरीब मुसलमान को ही लाभ होगा। वक्फ की जमीन पर अलीगढ़ में एक शानदार फॉर्म हाउस बना है जिसमे विवाह कार्यक्रम होते हैं लाखों रुपए की आमदनी होती है परंतु टेक्स के नाम जीरो। ममता मुख्यमंत्री हमेशा भड़काने और तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं। वहां के हिंदुओं को ही नहीं सभी हिंदुओं को जागना पड़ेगा और ये सब खेल को समझना चाहिए। राष्ट्रपति शासन की अपेक्षा बंगाल को केंद्र शाशित प्रदेश बनाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here