सरकार को बर्खास्त कर बंगाल में लागू किया जाए राष्ट्रपति शासन: साध्वी प्राची फोटो समाचार

0
7

देवबंद। खेलेंद्र गांधी)हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा कि आज पश्चिमी बंगाल के हालात बद से बदतर है। इसलिए केंद्र को बंगाल की सरकार बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।
मिरगपुर गांव में चल रही श्रीराम कथा में पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि बंगाल में जो कुछ हो रहा है वे षडयंत्र के तहत किया जा रहा है। इसलिए केंद्र को चाहिए कि वह वहां की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करें, ताकि वहां कानून व्यवस्था बहाल हो सके और हिंदुओं को सुरक्षित माहौल मिल सके। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बंगाल इतने दिनों से जल रहा है वहां से हिंदू पलायन कर रहे हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अभी तक वहां क्यों नहीं गए। साध्वी प्राची ने मुस्लिमों की बढ़ती जनसंख्या को लेकर हिंदु समाज से कहा कि वे एक से अधिक बच्चे पैदा करें। कहा कि अगर ऐसा नहीं किया तो भविष्य में मंदिर और मठों पर भी कब्जा कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here