उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी

0
18

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षा का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित कर दिया गया है। UK Board 10th, 12th Result 2025 एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी शिक्षा मंत्री एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जारी किया गया है। रिजल्ट के साथ ही टॉपर की लिस्ट भी बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया है। टॉप करने वाले छात्रों को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।इस साल 10वीं की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर परिणाम चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को रिजल्ट एक्सेस करने के लिए अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का कुल पास प्रतिशत 90.77 फीसदी रहा। इस साल 1,13,238 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1,09,859 ने परीक्षा दी। इनमें से 99725 पास हुए। इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से लेकर 11 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। इस साल 1.13 लाख छात्र छात्राओं ने यूके बोर्ड 10वीं की परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here