पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत के 5 बड़े ऐक्शन

0
104

जम्मू-कश्मीर के पहलगाममें खूंखार आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया है। सिंधु जल समझौते को खत्म करने का ऐलान हुआ है, जिससे पाकिस्तान में जल संकट की स्थिति पैदा हो सकती है। यह समझौता दोनों देशों के बीच 1960 से ही चला आ रहा है। माना जा रहा है कि इस निर्णय से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगेगा और जल संकट के चलते वह घुटनों पर आ सकता है। दुश्मन देश के भारत स्थित उच्चायोग के स्टाफ को कम करने का आदेश दिया गया है। भारत ने पाकिस्तान से भी अपने दूतावास से स्टाफ को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।

*जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की उच्च स्तरीय बैठक के बाद अहम फैसले*CCS की मीटिंग में मोदी सरकार के बड़े फैसलेदुनियाभर से हमले की निंदा की गई- MEAअटारी बॉर्डर पर चेक पोस्ट बंद- MEA48 घंटे में पाकिस्तानी भारत छोड़ें- MEAसिंधु जल संधि समझौता खत्म- MEAअटारी बॉर्डर बंद किया- MEAपाकिस्तानी नागरिकों का वीजा बंद- MEAपाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं- MEAपाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद- MEAहाई कमीशन से 5 सपोर्ट स्टाफ हटाया- MEAएक हफ्ते में उच्चायोग खाली करना होगा- MEAभारत में पाकिस्तानी उच्चायोग बंद- MEA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here