हरिद्वार,दीवार फांदकर पतंजलि गुरुकुलम से कक्षा 4 का छात्र हो गया गायब पुलिस ने किया बरामद

0
16

बहादराबाद। आज सुबह सूर्यांश कश्यप पुत्र ओम प्रकाश कुमार नि0 संग्राम पुर थाना तारैन्य जिला छपरा बिहार 10 वर्ष जोकि पतंजलि गुरु कुलम में कक्षा 4 का छात्र है, गुरुकुलम की दीवार कूदकर बाहर चला गया।
पतंजलि के निजी सुरक्षा गार्ड द्वारा चौकी शांतरशाह पर दी गई मौखिक सूचना पर पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो बालक एक ई रिक्शा में बैठकर रुड़की की ओर जाता दिखाई दिया। जिसके बाद रुड़की में जाकर बच्चे की तलाश की तो सूर्यांश उपरोक्त मिलाप नगर रूड़की में सकुशल मिल गया। बालक ने पूछने पर बताया वह अपने घर बिहार जाने के लिए निकला था।
सूचना पर सूर्यांश के चाचा राजीव कुमार व मामा श्याम प्रसाद भी आ गए जिन्होंने हरिद्वार पुलिस की कार्य शैली की काफी प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here