हरिद्वार, राजन हत्याकांड के बाद उनके परिवार से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण

0
21

हरिद्वार,नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बहादरपुर जट में राजन हत्याकांड को लेकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर गहरी संवेदना जताई और कहा कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर आतंकवाद का सामना करना चाहिए।

मिली जानकारी अनुसार बहादरपुर जट में भीम आर्मी चीफ व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के पहुंचने से राजन हत्याकांड प्रकरण एक बार फिर से गरमा गया है। बुधवार को सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मृतक राजन के परिजनों से मिले और उसकी मौत पर दुख जताया। साथ ही उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दियाचंद्रशेखर ने कहा कि राजन भीम आर्मी का सच्चा सिपाही था और उसकी मौत से भीम आर्मी के सभी लोगों को गहरा दुख पहुंचा है। परिजनों व दलित समाज के लोगों ने नगीना सांसद को बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हो पाई है। सांसद ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से वार्ता करने का भरोसा दिलाया।

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आतंकी हमला उन 26 परिवार पर नहीं हुआ, हम सभी पर हुआ है। यह वह समय है हम सब एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़े। पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर बसपा प्रमुख मायावती के सभी राजनीतिक पार्टियों से राजनीतिक बयान न देने की बात पर कहा कि शायद बहन जी ने यह जो बात कही है।बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है। प्रधानमंत्री ऐसे समय पर कश्मीर जाकर पीड़ित परिवारों का हाथ पकड़ते, लेकिन प्रधानमंत्री रैली करने बिहार चले गए तो साफ मतलब है की बहन जी ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि उस कार्यशैली पर हमला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here