उत्तराखंड, केदारनाथ में घोड़े खच्चर पर लगी रोक

0
8

हरिद्वार,उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बीते दो दिनों में 14 घोड़े और खच्चरों की रहस्यमयी बीमारी से मौत हो गई. इसके बाद राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर घोड़े-खच्चरों के इस्तेमाल पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है.वहीं, राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान हिसार से तीन सदस्यीय विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल भी रुद्रप्रयाग पहुंच गया है। बुधवार को पंतनगर से भी विशेषज्ञ दल जिले में पहुंचेगा, जो घोड़ा-खच्चरों की सैंपलिंग कर उनके स्वास्थ्य की जांच करेगा।

मुख्य पशु चिकित्सााधिकारी डा. आशीष रावत ने बताया कि गौरीकुंड और आसपास के क्षेत्रों में जैसे ही लक्षण सामने आए, संबंधित गांवों को प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया। जनपद में बाहर से आने वाले प्रत्येक घोड़े और खच्चर की गहन स्क्रीनिंग की जा रही है।

बीते एक माह में 16,000 से अधिक पशुओं की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है, जिमसें पूर्णतः स्वस्थ पशुओं को ही जनपद में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। तत्काल प्रभाव से यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त पशु चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है।वर्तमान में कुछ पशुओं में दस्त जैसे तीव्र लक्षण देखे गये हैं, जो गंभीर समस्या है। इस समस्या के निरीक्षण और उपचार के लिए राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, हिसार से विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय चिकित्सकीय दल जांच में जुट गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here