पाकिस्तान ने कुछ घंटों में किया सीजफायर का उलंघन

0
30

हरिद्वार, भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चला युद्ध शनिवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. जब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई. लेकिन इसके 4 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान की उकसावेभरी गतिविधियां एक बार फिर तेज़ हो गई हैं. शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की, वहीं एक संदिग्ध ड्रोन को लेकर कश्मीर के बारामूला जिले में धमाका हुआ है.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनी गई है।अखनूनर और जोगवां में फिर से पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरू कर दी है। कुछ चौकियों पर भी फायरिंग की है। मोर्टार व अन्‍य हथ‍ियारों से गोलाबारी किया जा रहा है। केरी बट्टल के अलावा कुछ स्‍थानों पर फायरिंग हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here