हरिद्वार, देहरादून में रविवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। आशारोड़ी के पास सीमेंट के ट्रेलर में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार में बैठे हरियाणा के चारों लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है।
युवकों को निकालकर तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सोनीपत जिले के पुरखास धीरन के रहने वाले अंकुश, पारस, जींद जिले की जुलाना के रहने वाले अंकित और रोहतक जिले के खेड़ी निवासी नवीन के रूप में हुई है, जबकि विनय गंभीर रूप से घायल है।