उत्तराखंड, पहाड़ी से बोल्डर गिरने से एक की मौत दो घायल

0
14

हरिद्वार,चमोली जिले में बद्रीनाथ हाइवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। बद्रीनाथ के दर्शन का लौट रहे हरियाणा के श्रद्धालुओं की कार पर अचानक पहाड़ी से बड़ा बोल्डर कर गया। जिसकी चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि एक पुरुष और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट जोशीमठ से निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर रवाना हुई। जिन्होंने रेस्क्यू कार में दवे तीनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक कार सवार महिला की मौत हो चुकी थी। SDRF द्वारा बताया गया कि पहाड़ी से कार के ऊपर इतनी बड़ी चट्टान गिरी की कर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है।घटनास्थल पर SDRF और जिला पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें पाया गया कि एक बलेनो कार पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गई थी,जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। एक पुरुष और एक बच्चे को घायल अवस्था में बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया,जबकि एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतका का शव जिला पुलिस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here