हरिद्वार,राज्य निर्वाचन आयोग ने अदालत के फैसले के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया रोक दी है। बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी थी। अधिसूचना में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि 21 जून को राज्य के 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) के सभी ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधान, क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन को अधिसूचित किया गया था। इसके तहत 25 से 28 जून तक नामांकन व अग्रिम कार्यक्रम निर्धारित किए गए थे।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से हरिद्वार जिलों को छोड़कर 12 जिलों में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके तहत दो चरणों में चुनाव होने थे, 25 जून से 28 जून तक नामांकन प्रक्रिया होनी थी। इसके बाद 10 और 15 जुलाई को वोटिंग होती और 19 जुलाई को मतगणना की तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन फिलहाल यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। राज्य में पिछले 1 साल से पंचायत चुनाव टल रहे हैं
