हरिद्वार, ज्वालापुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और भाजपा नेता सुरेश राठौर की दूसरी शादी विवादों में आ गई है. राठौर ने हाल ही में सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर से प्रेम विवाह करने की सार्वजनिक रूप से घोषणा की. उन्होंने इसी 15 जून को सहारनपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह उर्मिला सनावर को अपनी पत्नी मानते हैं. इस दौरान उर्मिला सनावर भी उनके साथ मौजूद थी. इसके बाद उत्तराखंड में यह मुद्दा सियासी रूप से तूल पकड़ गया. कांग्रेस ने इसे यूनिफार्म सिविल कोड का उल्लंघन मानते हुए बीजेपी से अपने पूर्व विधायक सुरेश राठौर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की.
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने सुरेश राठौर को जो नोटिस भेजा है। उसमें कहा गया है कि लंबे समय से उनके अमर्यादित आचरण मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रहे हैं। इससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। ये गतिविधियां पार्टी की अनुशासनहीनता के दायरे में आती हैं। उन्हें सात दिनों में लिखित रूप से कार्यालय को जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।