देहरादून बाबा के भेष में महिलाओं को ठगने वाला बांग्लादेशी सहित 25 गिरफ्तार,

0
9

Big Breaking (ब्यूरो चीफ रजनीश दीक्षित)देहरादून:पुलिस को ऑपरेशन कालनेमि में मिली बड़ी सफलता,बाबा के भेष में महिलाओं को ठगने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार,
देहरादून पुलिस ने 25 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार,गैर प्रांतों के रहने वाले हैं ढोंगी बाबा,
ऑपरेशन कालनेमि लगातार रहेगा जारी,सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में शुरू हुआ ऑपरेशन कालनेमि

ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बाबा के भेष में घूम रहे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. दून पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने साधु-संतों के भेष में घूम रहे अन्य राज्यों के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओं को ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार किया है. मौके पर बैठे ढोंगी बाबाओं, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र का ज्ञान नहीं था, उनके खिलाफ एसएसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. प्रदेश में सबसे पहले दून पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्रवाई की है.सीएम धामी ने गुरुवार को शुरू किया था ‘ऑपरेशन कालनेमि’: देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं और आस्थाओं से खिलवाड़ करते हुए उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले भेषधारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देशों पर ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू किया गया है. मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here