हरिद्वार,यूपी के मैनपुरी में गुरुवार को रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। मायके से अपनी पत्नी को विदा कराकर लौट रहे एक युवक को रास्ते में उसकी पत्नी के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घेर लिया। युवक की बेरहमी से पिटाई की गई और फिर उसकी पत्नी को जबरन अपने साथ ले गए। यह घटना कुर्रा क्षेत्र में हुई है, जिसके संबंध में पीड़ित पति ने कुर्रा थाने में पत्नी, उसके प्रेमी सहित चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव विशुनपुर निवासी विकास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 13 जुलाई को वह अपनी ससुराल करहल क्षेत्र गया था। वहां से वह अपनी पत्नी प्रतीक्षा को विदा कराकर घर लौट रहा था।कुर्रा क्षेत्र में उसकी पत्नी प्रतीक्षा ने अपने प्रेमी कुलदीप निवासी गांव जौराई कुर्रा और उसके साथी शीलू और प्रहलाद को फोन कर मौके पर बुला लिया। विकास का आरोप है कि सभी लोगों ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। पिटाई करने के बाद वे उसकी पत्नी प्रतीक्षा को अपने साथ लेकर चले गए। विकास ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी पत्नी प्रतीक्षा पहले भी इन्हीं आरोपियों के साथ जा चुकी है। कुर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि पीड़ित पति विकास की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।