उत्तराखंड, ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहा उत्तराखंड में आता हूं एक नई ऊर्जा लेकर वापस जाता हूं मुख्यमंत्री धामी और उनकी टीम की सराहना की.

0
8

हरिद्वार,रुद्रपुर में आयोजित ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025’ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में 1 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग को बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम की सराहना की. उन्होंने उत्तराखंड को देश के विकास की रीढ़ बताते हुए कहा कि छोटे राज्यों का विकास देश के समग्र विकास के लिए जरूरी है.

पहाड़ी राज्य में निवेश लाना पहाड़ चढ़ने जैसा कठिन है। मुख्यमंत्री ने विपरीत परिस्थितियों और कल्पनाओं के मिथक को तोड़ते हुए एक लाख हजार करोड़ का निवेश आ चुका है। इससे 81 हजार से अधिक रोजगार का सृजन हुआ है। राज्य आंदोलन में कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर अत्याचार किया। भाजपा और पीएम अटल बिहारी ने राज्य बनाया था। अटल बिहारी ने तीन राज्य बनाए थे और तीनों अपने पैरों पर खड़े होकर चल रहे हैं। 2014 से मोदी सरकार इन राज्यों को संवारने का काम कर रही है।

2027 में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था होगी। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा अच्छे कामों पर राजनीति करती है। मनमोहन सरकार ने दस साल में उत्तराखंड को 53 हजार करोड़ दिए थे और मोदी सरकार के दस साल में 1 लाख 86 हजार करोड़ दिए है। कांग्रेसी थोड़े बहुत बचे दिखाई देते है और वो कुछ वर्षों में दिखाई भी नहीं देंगे। उन्होंने उत्तराखंड में निवेश सहित तमाम कार्यों और बेहतर सरकार चलने पर सीएम धामी की खूब पीठ थपथपाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here