हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक पानी ही पानी है वही प्रशासन लगातार चेतावानी दे रहा है कि नदी नालों से दूर रहे वही इन दिनों पहाड़ों पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है लेकिन उसके बाद भी यात्री पहाड़ों पर घूमने जा रहे है जिसके चलते आज कोटद्वार में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक गाड़ी पर पहाड़ी गिरने से दो लोगों की मौत हो गई वही 6 लोग घायल हो गए
घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।