हरिद्वार, जिले के लक्सर क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव में बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने सोमवार को बड़ा रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान हवाई फायरिंग की घटनाएं भी सामने आईं, जिससे गांव में दहशत फैल गई।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव निवासी गुलशेर और आजम पक्ष के बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद बच्चों के बीच मारपीट भी हुई। इस दौरान एक बच्चे के सिर में चोट लगने पर दूसरे पक्ष ने सोमवार की सुबह एक बच्चे की पिटाई कर दी।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट से बढ़कर मामला पथराव और फायरिंग तक पहुंच गया। दोनों ओर से घरों की छतों पर चढ़कर जमकर पथराव हुआ। मौके पर कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई।