हरिद्वार, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मौसम को देखते हुए कल फिर बंद किए सभी स्कूल

0
33

हरिद्वार,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मौसम विभाग द्वारा जनपद में बारिश का रेड अलर्ट जारी किये जाने के बाद जनपद के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि रात भर और अगले 24‑48 घंटों में क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा की संभावना है, जिससे जन-जीवन प्रभावित होने का अंदेशा है। छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षण संस्थानों में एक दिन के लिए फिर बंद किया गया

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जलभराव या बाढ़ की स्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।बारिश की सम्भावना के चलते जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 6 अगस्त को भी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here