हरिद्वार, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में डीएम कार्यालय में हुई बैठक खानपुर से हरिद्वार दूरी होगी कम

0
15

हरिद्वार– शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में डीएम कार्यालय में हुई अहम बैठक में प्रस्तावित अलाइनमेंट को लेकर सहमति बनी। बैठक में खानपुर विधायक उमेश कुमार, लक्सर विधायक मौ0 शहजाद , हरिद्वार विधायक प्रतिनिधि अमित गौतम, पार्षद मयंक गुप्ता, एनएचएआई के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हरिद्वार से खानपुर के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल हाईवे-334ए को अब फोरलेन बनाया जाएगा। इससे खानपुर से हरिद्वार की दूरी 46.5 किलोमीटर से घटकर 43.5 किलोमीटर रह जाएगी। यात्राएं न सिर्फ आसान होंगी, बल्कि हादसों और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। डीएम कार्यालय में डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में इस संबंध में शुक्रवार को बैठक हुई। एनएचएआई की ओर से फोरलेन के लिए प्रस्तावित एलाइनमेंट पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए 7.5 किलोमीटर एलिवेटेड रोड प्रस्तावित की गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क का डिज़ाइन ऐसा हो, जिससे लोगों का जीवन आसान बने, यात्रा सुरक्षित और सुखद हो, और वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे। खानपुर विधायक उमेश कुमार और लक्सर विधायक मौ0 शहजाद ने भी कहा कि फोरलेन निर्माण में स्थानीय जनता की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।43.5 किमी में होगा फोरलेन निर्माणएनएचएआई के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने बताया कि खानपुर–हरिद्वार मार्ग के कुल 43.5 किलोमीटर हिस्से को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। इससे यातायात सुगम होगा, ओवरटेकिंग की स्थिति घटेगी और जाम से निजात मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here