रिपोर्ट- रजत अग्रवाल (हरिद्वार) स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान द्वारा बीबीए एवं बीसीए के छात्र-छात्राओं के लिए एक ओरिंएटेशन कार्यक्रम का आयोजित किया, जिसका कोर्डिनेशन दिव्या राजपूत एवं विकास अग्रवाल द्वारा किया गया। संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि ओरिएंटेशन के माध्यम से आने वाले विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास का पता चलता है जिससे संस्थान के अध्यापकों को उन्हें पढ़ाने में मदद मिलती है। संस्थान के एसो प्रो0 विकास अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर संस्थान के सीनियर छात्रों मे मानवी चौहान, नीरू चौहान, अंश गुप्ता, गौरव एवं निखिल ने कार्यक्रम के संचालन में विशेष सहयोग किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- क्विज कम्पीटिशन आदि के माध्यम से विद्यार्थियों की नॉजेल की जानकरी ली तथा सही उत्तर देने विद्यार्थियों हर्षिता पंत, अनमोल, टीया, मुस्कान, शिवांशु, खुशी आदि को गिफ्ट आदि पैसे, इस अवसर पर त्रिशु अवस्थी, वैशाली चौहान, दिलखुश कुमार, सुधांशु जगता, अनुराग गुप्ता, धरणी धर वाग्ले, ज्योति राजपूत आदि उपस्थित रहें।