हरिद्वार,प्रदेश की 12 जिला पंचायतों को आज जिला पंचायत अध्यक्ष और 89 ब्लॉक को ब्लॉक प्रमुख मिल जाएंगे। इनमें से छह जिलों में जिपं अध्यक्ष का चुनाव होना है। एक में हाईकोर्ट की रोक के चलते घोषित नहीं होगा।
माजरी ग्रांट जिला पंचायत सीट से कांग्रेस की सुखविंदर कौर ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रदीप कौर को 859 वोटों से हराया था. इस जीत के बाद कांग्रेस ने सुखविंदर कौर को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया था. सुखविंदर कौर जिला पंचायत सीट पर चुनाव मैदान में उतरी तो उस समय किसान नेता ताजेंद्र सिंह की आंदोलन में भूमिका के चलते उन्हें अपनी पहचान लोगों तक पहुंचाने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी.


पौड़ी चुनाव का नतीजाजिला पंचायत अध्यक्ष बनी बीजेपी की रचना बुटोला15 ब्लॉकों में से 10 ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में बीजेपी की जीतब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल बनी बीना राणा(बीजेपी)ब्लॉक प्रमुख जहरीखाल बने रणवीर सजवाण(बीजेपी)ब्लॉक प्रमुख दुगड़डा सूरज सिंह(बीजेपी)ब्लॉक प्रमुख नैनीडांडा प्रकीण नेगी(बीजेपी)ब्लॉक प्रमुख थलीसैंण बनी सुनीता रावत(बीजेपी)ब्लॉक प्रमुख रिखणीखाल बनी रेनू रावत(बीजेपी)ब्लॉक प्रमुख यमकेश्वर सीता चौहान(निर्दलीय)पाबो ब्लॉक प्रमुख बनी लता देवी(बीजेपी)एकेश्वर ब्लॉक परख प्रदीप बिष्ट (निर्दलीय)पोखड़ा ब्लॉक प्रमुख संजय गुसाई(कांग्रेस)कल्जीखाल प्रमुख बनी गीता देवी(बीजेपी)कोट ब्लॉक प्रमुख गणेश कोहली(बीजेपी)बीरोंखाल ब्लॉक प्रमुख नेहा नेगी(कांग्रेस)खिरसू ब्लॉक प्रमुख अनिल भंडारी(बीजेपी
पिथौरागढ़-पंचायत चुनाव के नतीजे।1- जितेंद प्रसाद, बीजेपी, निर्विरोध ज़िला पंचायत अध्यक्ष2- नीमा वल्दिया, ब्लॉक प्रमुख, मूनाकोट, निर्दलीय3- लक्ष्मी गोस्वामी, ब्लॉक प्रमुख, विण, निर्दलीय4- कविता महर, ब्लॉक प्रमुख, मुनस्यारी, कांग्रेस5- मंजुला बुदियाल, ब्लॉक प्रमुख, धारचूला, बीजेपी6- नरेंद्र धामी, ब्लॉक प्रमुख, डीडीहाट, निर्दलीय7- महिमन कन्याल, ब्लॉक प्रमुख, कनालीछीना, बीजेपी8- संगीता , ब्लॉक प्रमुख, बेरीनाग, निर्दलीय9- विनोद प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख, गंगोलीहाट, कांग्रेस।