उत्तराखंड ,सीएम ने श्रमिकों व उनके आश्रितों के खातों में भेजे 25 करोड़ रुपये

0
9

हरिद्वार ,उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के तहत राज्य के श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को बड़ी राहत दी गई है। अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8299 लाभार्थियों को 24.85 करोड़ की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की।यह राशि श्रमिकों और उनके आश्रितों को विभिन्न योजनाओं जैसे पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु अनुदान योजना, प्रसूति सहायता योजना एवं शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत दी गई है। पहली बार बोर्ड स्तर पर इतने बड़े पैमाने पर आनलाइन निस्तारण किया गया है।

बोर्ड स्तर पर पहली बार इस तरह का प्रयास किया गया। यह भी आश्वस्त किया गया कि भविष्य में प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों का अभियान चलाकर समय पर निस्तारण किया जाएगा।उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि श्रम विभाग को जहां एक ओर श्रमिकों की समस्याओं का निस्तारण तेजी से करना होगा, वहीं उद्योगों एवं श्रमिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा ताकि श्रमिकों को निरंतर सुलभता से रोजगार प्राप्त होता रहे और उनकी छोटी-छोटी समस्या का निस्तारण तत्काल किया जा सके। इस अवसर पर राज्य मंत्री गीता रावत, उप श्रमायुक्त मधु नेगी चौहान, विपिन कुमार, उमेश चंद्र राय, केके. गुप्ता, कमल जोशी आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here