हरिद्वार,गैर राजनीतिक व्यापार मंडल सुभाष नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित

0
4

आज दिनांक 20 8.2025 को सुभाष नगर विंध्यवासिनी बैंक्विट हॉल में गैर राजनीतिक व्यापार मंडल सुभाष नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सुभाष नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अपने सामूहिक शपथ ग्रहण की और सुभाष नगर व्यापार मंडल में व्यापार और वाणिज्य का प्रचार एवं प्रसार पूर्ण पारदर्शिता, ईमानदारी, सत्य निष्ठा से करने का प्रण लिया
कार्यक्रम में व्यापार मंडल की संरक्षक राखी सजवान ने कहा कि जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी वोकल फॉर लोकल की बात करते हैं इसी तरह हम सब व्यापारी भी परस्पर पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से एक दूसरे के व्यापार वह अपने निकटतम व्यापारी भाई की दुकान से सामान खरीदेंगे जिससे व्यापार व वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा रवि कुमार और विकास सेठिया ने कहा की हम सब मिलकर सरकार द्वारा व्यापार और वाणिज्य के लिए चलाई जा रही योजनाओ के प्रति जागरूक कर मुद्रा लोन और एमएसएमई योजनाओं से अधिक से अधिक व्यापारियों को जोड़ेंगे


मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन पी आर चौहान ने सभी व्यापारियों से संवाद करते हुए आवाहन किया की सभी व्यापारीगण पूर्ण दस्तावेजों के साथ अपने व्यापार को करें और समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं सरकारी योजनाएं व्यापारी हितों के लिए ही लागू करती है उन्होंने समस्त योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया


पंजाब नेशनल बैंक से आए विशिष्ट अतिथी दिनेश गुप्ता अल. डी. ऍम हरिद्वार मैं मुद्रा लोन और व्यापार करने के लिए लोन की समस्त जानकारी उपलब्ध कराई व समस्त व्यापारियों को प्रोत्साहित किया उन्होंने बताया की सिविल मेंटेन करके चलना एक व्यापारी का प्रमुख कर्तव्य भी होता है बैंक भी लोन तभी देता है जब किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा हो उसके संपूर्ण दस्तावेज पूर्ण हो और किसी भी व्यक्ति को लोन लेने के लिए बिचौलिए की आवश्यकता नहीं है वह डायरेक्ट बैंक से संपर्क करके लोन उपलब्ध करा सकता है


ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया की समस्त केमिस्ट शॉप्स और अन्य दुकानों पर व्यापार स्थापित करने के लिए संपूर्ण दस्तावेजों का होना पूर्ण आवश्यक है यदि कोई कारा पर दुकान लेकर दुकान चलाता है तो मकान मालिक को यह सत्यापित करवाना बहुत आवश्यक है कि किस तरह का व्यापार कर रहा है और उसे व्यापार में क्या-क्या चीज इस्तेमाल हो रही है नारकोटिक्स दवाइयां में नशे के खिलाफ एक बहुत बड़ा अभियान है चल रहा है परन्तु उसे अभियान में प्रत्येक घर प्रत्येक नागरिक को भी अपनी हिस्सेदारी स्थापित करनी होगी सुरेश्वरी देवी मंदिर समिति से श्री आशीष मारवाड़ी जी द्वारा सभी कार्यकारिणी सदस्यों और अतिथि गणों को आशीर्वाद प्रदान किया गया

कार्यक्रम में विक्की सेठिया, रोबिन नरेन्द्र नेगी सुरेश मोहन अर्जुन बत्रा वासुदेव त्यागी, प्प्रशात लामा, संजीव कक्कड़, गौरव चौहान, शिवदत्त शर्मा,सुरेंद्र प्रकाश, बलजोर सिंह, शेर सिंह, शुभम प्रजापति,शुभम धीमान, शुभम कुमार, सोनू ठाकुर, मोहनीश, आफताब,प्रदीप कुमार प्रजापति सतीश कुमार आबूल अली, रवि कुमार अश्विनी शर्मा विक्की सेठिया प्रसाद लामा संजीव कक्कड़ गौरव चौहान शिवदत्त शर्मा सुरेंद्र प्रकाश बलजोर सिंह शेर सिंह शुभम प्रजापति शुभम धीमान शुभम कुमार सोनू ठाकुर मोहनीश आफताब प्रदीप कुमार प्रजापति सतीश कुमार आशीष गर्ग साहिल शंकर तोमर सचिन धीमान बीके सिंह प्रिया सेमवाल भावना अनुराग डॉ एसके शर्मा भारत रावत आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here