हरिद्वार,बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का हंगामा, लाठी चार्ज की खबर

0
15

हरिद्वार, हरिद्वार से किसान देहरादून कूच के लिए निकले थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका तो किसानों ने हंगामा कर दिया किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुयी। पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने पर भी किसान जाने की जिद पर अड़े रहे और हाईवे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

अक्रोशित किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली से पुलिस की ओर से लगायी बैरिकेड्स तोड़ने का भी प्रयास किया। किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने उन्हें लाठियों से खदेड़ दिया। करीब दो दर्जन किसानों के घायल होने की खबर है। कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयी है। इधर आक्रोशित किसान मौके पर ही धरने पर डटे हैं। तनाव को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस भी तैनात है।स्मार्ट मीटर और बिजली समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले बड़ी संख्या में रुड़की आसपास के किसान टैक्टर ट्राली से देहरादून कूच रहे थे। जैसे ही दोपहर करीब 12 बजे काफिला बहादराबाद टोल प्लाजा पर पहुंचा। पुलिस प्रशासन ने पहले ही बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक रखा था। पुलिस अधिकारियों ने किसानों को शांतिपूर्वक वापास लौटने की अपील की लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here