हरिद्वार, बहादराबाद टोल प्लाजा पर चल रहे किसान यूनियन का धारण डीएम और एसएसपी के आश्वासन पर हुआ समाप्त

0
5

हरिद्वार, बहादराबाद टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) पर हुए लाठीचार्ज के बाद शुरू हुआ धरना सीएम से वार्ता के बाद डीएम और एसएसपी के पहुंचने पर समाप्त हो गया। डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मांगों के संबंध में आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। वही बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर का ट्रांसफर चमोली कर दिया गया

21 अगस्त को जब भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता देहरादून कूच करने के लिए बहादराबाद टोल प्लाजा से गुजर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया था. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच टकराव हुआ और हालात लाठीचार्ज तक पहुंच गए. इसी घटना के बाद किसानों ने टोल प्लाजा पर ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाएगा। जिला और तहसील स्तर पर नियमित किसान दिवस आयोजित किए जाएंगे, ताकि किसानों की समस्याओं का समय पर समाधान हो। सौर ऊर्जा पर दी जाने वाली छूट को पुनः लागू करने के लिए शासन स्तर पर वार्ता चल रही है। किसानों पर बिना कारण चालान नहीं किए जाएंगे।गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और गन्ने का मूल्य निर्धारण जल्द कराने के लिए इकबालपुर शुगर मिल से संबंधित बैठक शासन स्तर पर बुलाई जाएगी। स्मार्ट मीटर के संबंध में एक शिविर लगाया जाएगा, जिसमें किसानों को पूरी जानकारी दी जाएगी। जो किसान सहमति देंगे, उनके घरों पर ट्रायल के तौर पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here