हरिद्वार,जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने की जिलाध्यक्ष की नियुक्ति

0
5

आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) की एक प्रेस वार्ता प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने पार्टी के उदेश्यों को बताया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा ओर वर्तमान में मोदी विचार मंच की प्रदेश अध्यक्ष शगुफ्ता खान जी ने अपनी पूरी टीम के साथ जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली जी ने कहा कि शगुफ्ता खान जी और उनकी टीम के, पार्टी में शामिल होने से , संगठन को मजबूती मिलेगी और पार्टी के संघर्ष को नई ऊर्जा प्राप्त होगी। हमारी पार्टी पूर्ण रूप से धर्म निरपेक्ष पार्टी है । यहां पर सभी धर्म के लोगों का सम्मान ओर काम करने का अवसर मिलता है। भाजपा और कांग्रेस से पीड़ित हैं और जनता बदलाव चाहती हैं। जन अधिकार पार्टी तीसरा विकल्प बन जनता की समस्याओ का समाधान करेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दो तीन महीनों में और भी कई प्रदेशो में अपना संगठन का विस्तार करेंगी।
आज़ाद अली ने कहा कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव पार्टी मज़बूती से लड़ेगी। जिसके तहत हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर और नैनीताल में मज़बूत प्रत्याशी उतारेगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है पर स्थिति यह हो गई कि देश की जनता को इनके नेताओं से अपनी बेटी बचानी पड़ रही है। और शिक्षा का तो सत्यानाश कर ही दिया।
जन अधिकार पार्टी में शामिल होकर शगुफ्ता खान जी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली जी के नेतृत्व और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी की विचारधारा समाज के हर वर्ग को न्याय, सम्मान और समान अवसर प्रदान करेगी।
जन अधिकार पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय और अधिकार पहुँचाना है, और इस दिशा में पार्टी निरंतर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका रानी, शगुफ्ता खान, जिला अध्यक्ष अलीम अंसारी, फैज़ान अंसारी, प्रवीण खातून, अंकित कुमार, पवन कुमार, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here