करोनो के चलते सब कुछ बन्द वही अभी कुछ दिन से राहत मिली थी कि आज हर कि पौड़ी के पास मोती बाजार मे खिलौने कि एक दुकान मे आग लग गयी जिसके बाद बजार मे अफरा तफरी मच गयी देखते ही देखते लोग घर होटल कि छत पर चढ़ गए और वीडियो बनाने लगे आग ने बड़ा रुप ले लिया जिसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया लेकिन जब तक लाखो का नुकसान हो गया था मौके पर पहुची दमकल कि चार गाड़ियों ने आग पर क़ाबू पाया पता चला कि छोटी गलीया होने के कारण फायर ब्रिगेड को समय लगा लेकिन कड़ी मस्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया गया फील हाल नुकसान का पता नही चला अभी आग का कारण पता नही चला