हरिद्वार, देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून के जौलीग्रांट पहुंचे प्रदेश में आपदा ने भारी तबाही मचाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। वह प्रभावितों से भी मिलेंगे। प्राकृतिक आपदा से 5700 करोड़ से अधिक का नुकसान का आकलन किया गया।
पीएम मोदी एयरपोर्ट पर कर रहे बैठकअब प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में एसडीआरएफ एनडीआरएफ और आपदा मित्रों के साथ बैठक कर रहे हैं करीब 22 आपदा प्रभावित और 57 आपदा वीर कार्यक्रम में मौजूद। मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी का हवाई दौरा रद्द कर दिया गया है।बैठक के बाद पीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए 1200 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। वहीं, मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। बाढ़ और भूस्खलन में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए हैं, उन्हें पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत पूरी मदद दी जाएगी। केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया कि प्रभावित इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर को दोबारा बनाने और बहाल करने के लिए पूरी मदद दी जाएगी।
एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस गए हैं। इसके बाद वह एमआई-17 हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी हवाई सर्वेक्षण करने के बाद वापस देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पर वह आपदा वीरों और आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में उच्च अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री विशेष विमान द्वारा दिल्ली रवाना होंगे।