रामलीला से पूर्व नगर मे भव्य रूप से बैंड बाजो के साथ निकली ध्वज यात्रा गजराज राणा ध्वज लेकर घोड़े पर निकले श्री विष्णु कला मण्डल रामलीला कमेटी दुवारा परम्परागत ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया नगर के प्राचीन श्री हनुमान मंदिर से यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व बलवंत मित्तल दुवारा ध्वजो की पूजा करायी गयी शोभायात्रा हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर सर्राफा बाजार,मेन बाजार,अनाजमंडी से होते हुए रामलीला भवन पहुंची
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज राणा ने रामलीला भवन पर ध्वज स्थापित किया इसके बाद रामलीला भवन पर नगर के समाजसेवी योगेंद्र गोयल व आशुतोष गुप्ता दुवारा परम्परागत रूप से बल्ली पूजन कराया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा की उनके लिए गर्व का विषय है राम जी के कार्य मे सह भगिता कर रहे है हम सबको मर्यादा पुरषोतम प्रभु श्री राम के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए
मंडल के अध्यक्ष नितिन गुप्ता एवं प्रभारी विजेश कंसल के दुवारा मुख्य अतिथिओ को प्रतीक चिन्ह भेट किया गया नितिन मित्तल व प्रबंधक अजय बंसल ने अतिथिओ को पटका पहनाया इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गगन मित्तल,महामंत्री अमन मित्तल,सतीश माहेश्वरी,उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग,सह कोषाध्यक्ष निखिल अग्रवाल,मनमोहन गर्ग,विपिन गर्ग,मनमोहन गर्ग,विशाल सैनी समाज के अध्यक्ष राजू सैनी,प्रचार मंत्री जितेंद्र कश्यप,प्रवीण गर्ग,सतीश माहेश्वरी,अंगद गुप्ता,प्रवीण गर्ग,अशोक शर्मा, प्रदीप मेहता,सन्नी सेठ,बलवीर सैनी,अमित तायल,राहुल मित्तल,पुनीत गर्ग,हिमांशु होरा,मांगेराम सैनी,अजय प्रजापति,सागर कश्यप,आदेश सैनी,राकेश सैनी,आदि मौजूद रहे।