सहारनपुर। समूह- सखी महिलाओं को वेतन दिलाने की मांग को लेकर जनता देश संगठन जीडीएस के द्वारा धरना देकर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सोपा। ज्ञापन मे राज्य सरकार से यह मांग की है कि समूह- सखी महिलाओं कि पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम )के तहत विभाग में कार्यरत को उचित वेतनमान नहीं मिल रहा है। जबकि इन समूह- सखी की महिलाओं से हर क्षेत्र में कार्य करवाया जाता है।
पिछले 1 वर्ष से भी ज़्यादा समय से संगठन लगातार महिलाओं के वेतन बढ़ाने को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सरकार महिलाओं के प्रति गंभीर नहीं है। जनता देश संगठन (जेडीएस) समूह- सखी महिलाओं की निम्नलिखित मांगों का समर्थन करता है । तथा सरकार से मांग करता है कि समूह- सखी महिलाओं का बेसिक वेतन 18000 रुपए प्रतिमाह। विभाग में स्थाई नियुक्ति तथा मातृत्व लाभ अधिनियम 1961 के तहत संपूर्ण सुविधाएं प्राप्त होनी चाहिए। यदि सरकार एक माह के अंदर महिलाओं की समस्या का समाधान नहीं करती है। तो इसके गंभीर परिणाम होंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार की होगी। इस अवसर पर जनता देश संगठन (जेडीएस) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार (फौजी),मुख्य सलाहकार राजेश्वर दास सैनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मांगेराम कश्यप, जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह, मीडिया प्रभारी बॉबी कुमार ,श्रीमती बबीता कश्यप अध्यक्ष, समूह- सखी, नकुड़ विधान सभा अध्य्क्ष आदेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, समूह- सखी बरखा, उमा, पूजा, सोनम, आरती, टिना,रूखसार, मीरा, प्रियंका, जोनी इत्यादि सदस्य गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता