देवबंद,श्री विष्णु कला मण्डल रामलीला कमेटी दुवारा परम्परागत रामलीला मंचन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री प्रियंवदा राणा ने किया रामलीला का फीता काटकर शुभारम्भ किया

0
20

देवबंद ब्यूरो चीफ खेलेंद्र गांधी में रामलीला उद्घाटन के दौरान भाजपा नेत्री प्रियंवदा राणा ने कहा की देवबन्द उनकी जन्मभूमि है मेरे लिए गर्व का अवसर है की श्री राम जी की प्रेरणा से उनको रामलीला मे आने का अवसर मिलता है हम सबको अपनी आने वाली युवा पीढ़ी को मर्यादा पुरषोतम प्रभु श्री राम के चरित्र चित्रण को पढ़ाना चाहिए। कहा कि आजकल बच्चे मोबइल मे ज्यादा समय देते है इसलिए अपनी संस्कृति को सही से समझ नहीं पा रहे है हम सबको चाहिए कि उनको रामलीला मंचन जरूर दिखाये । मंडल के अध्यक्ष नितिन गुप्ता एव कोषाध्यक्ष गगन मित्तल ने बताया कि रामलीला क़ि मुख्य अतिथि प्रियंवदा राणा का बैंड बाजो के साथ स्वागत किया गया
कमेटी क़ी और से संध्या गुप्ता,शुभ्रा मित्तल व तृप्ति मित्तल दुवारा अंगवस्त्र भेटकर प्रतीक चिन्ह दिया गया ।रामलीला आयोजक सभी पदाधिकारियो क़ी और से मुख्य अतिथि प्रियंवदा राणा को हनुमान गदा भेट क़ी गयी । इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता ने भी अपने विचार रखे
मौजूद लोगो मे नितिन मित्तल,हिमांशु सिंघल,संजय गोयल,विजेश कंसल,महामंत्री अमन मित्तल,सतीश माहेश्वरी,उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग,सह कोषाध्यक्ष निखिल अग्रवाल,विपिन गर्ग,देवपाल राणा,मनमोहन गर्ग,भाजपा नेता राजू सैनी,भाजपा सभासद मनोज सिंघल,प्रचार मंत्री जितेंद्र कश्यप,वरिष्ठ अधिवक्ता देविदयाल शर्मा,अमित सिंघल,उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग,सतीश माहेश्वरी,अंगद गुप्ता,प्रवीण गर्ग,निर्देशक अशोक शर्मा, देविदयाल गर्ग,प्रदीप मेहता,सन्नी सेठ,सीटू सैनी,सभसाद प्रतानिधि श्याम चौहान,अमित शर्मा,सौरभ बंसल,मनोज बंसल,भाजपा नगर महामंत्री राममोहन सैनी,राजेश अनेजा,जोगिंदर जाटव,प्रमोद शाही,निर्देशक बलवीर सैनी,अमित तायल,राहुल मित्तल,पुनीत गर्ग,हिमांशु होरा,सभासद विपिन त्यागी,नगर पुरोहित विशाल शर्मा,अजय प्रजापति,सागर कश्यप,आदेश सैनी,राकेश सैनी,आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here