पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों ने लखनऊ में की शिष्टाचार भेंट

0
9

सहारनपुर। समाजवादी युवजन सभा के निकुंज बिरला ताहरपुर एवं वासिल तोमर महामंत्री ने अपने साथियों सहित पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट करते हुए उन्हें विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ बी. आर. अम्बेडकर जी की मूर्ति भेंट की।

समाजवादी युवजन सभा के निकुंज बिरला ताहरपुर एवं वासिल तोमर महामंत्री ने अवगत कराया कि पूरे राष्ट्र में रामायण रचियता भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित होना चाहिए ताकि सभी इस पर्व को अपने परिवार संग मना सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ठेकेदारी प्रथा बंद हों और स्थायी नौकरी दी जाएं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार मे गरीब बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति बन्द है, उसको तुरन्त बहाल किया जाए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग की, इन सभी मुद्दों को लोकसभा में उठाया जाए। जिस पर उन्होंने समाजवादी युवजन सभा के निकुंज बिरला ताहरपुर एवं वासिल तोमर महामंत्री को आश्वस्त किया कि वो इन सभी मुद्दों को लोकसभा में उठाने का काम करेंगे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here