हरिद्वार, जनपद हरिद्वार में प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही को और मजबूत बनाने की दिशा में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बड़ा कदम उठाया है। जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करने और राजस्व व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिले में तैनात पांच राजस्व निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।
राजस्व परिषद उत्तराखण्ड देहरादून की ओर से राजस्व निरीक्षण प्रशिक्षण प्राप्त आठ राजस्व उपनिरीक्षण (लेखपालों) को राजस्व निरीक्षण के पद पर पदोनन्त किया गया है। जिनमें से तीन राजस्व निरीक्षक को जनपद उद्यमसिंह नगर एवं नैनीताल तैनात गया है पाच राजस्व निरीक्षक को जनपद हरिद्वार में तैनात किया गया है। जनपद हरिद्वार की तहसीलों में तैनात राजस्व निरीक्षकों जिसमें अनिल गुप्ता, रमेश चन्द्र को तहसील हरिद्वार से लक्सर, संजय कुमार को तहसील हरिद्वार से भगवानपुर, आदेश कुमार को तहसील रूड़की से हरिद्वार एवं ओमप्रकाश को तहसील भगवानपुर से रूड़की में स्थानांतरित किया गया है।