सहारनपुर,सीता स्वंयम्बर का कलाकारो ने किया सुंदर मंचन

0
19

सहारनपुर। श्री आशुतोष रामलीला समिति द्वारा आयोजित 14 वां रामलीला एवं दशहरा महोत्सव में सीता स्वंयम्बर का सुंदर मंचन किया गया।प्रभु राम जी के द्वारा माता अहिल्या का उद्धार,जनक के दरबार में प्रभु श्री राम जी द्वारा शिव जी के धनुष को तोड़ना, सीता जी द्वारा वरमाला का पहनाना,शिव धनुष के टूटने पर परशुराम का क्रोधित होना, लक्ष्मण व परशुराम संवाद का सुंदर मंचन हुआ।प्रश्न मंच के कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को पुरस्कार दिए गए। प्रभु राम के रूप में दिनेश सक्सेना,सीता माता के रूप में वपूजा काला,लक्ष्मण के रूप में गौरव चानना,रावण के रूप में मनोज शर्मा,जनक के रूप में मीत तिवारी,विश्वामित्र के रूप में विकास कुमार,परशुराम के रूप में विशाल छाबड़ा,भाट के रूप में सन्नी भाटिया,शिवांश, सन्नी ठाकुर,वासु खुराना,हनी खुराना का सुंदर अभिनय रहा।जय कालरा,राजेन्द्र यादव ने निर्देशन किया। संचालन अमित वत्ता व रवि बक्शी का रहा।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गौरव चौधरी,महामंत्री राकेश छाबड़ा,मोहित छाबड़ा कोषाध्यक्ष गौरव पुरी,मुख्य संयोजक संजय भसीन, प्रबन्धक विनय दुग्गल,दशहरा प्रधान नरेश कुमार,प्रभु राम के रथ के सारथी संजीव टन्डन, स्वागताध्यक्ष डॉक्टर एमपी सिंह चावला,श्री राम लीला प्रबन्धक अमित वत्ता,विजय कुमार,राकेश राणा,अमन भाटिया,राघव सेठ,राजा छाबड़ा एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here