हरिद्वार,मां भगवती की आराधना से सकल मनोरथ होते हैं सिद्ध- महंत निर्मल दास

0
9

हरिद्वार। शारदीय नवरात्र के पहले दिन श्रवणनाथ नगर स्थित श्री तारकेश्वर धाम में मां भगवती की आराधना कर विश्व कल्याण की कामना की गई। इस दौरान मौजूद श्रद्धालु भक्तों को मां की महिमा का गुणगान करते हुए महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि नवरात्र पर्व मां दुर्गा की अवधारणा, भक्ति और परमात्मा की शक्ति की पूजा का सबसे शुभ और अनोखा पर्व है। आत्मनिरीक्षण और शुद्धि की अवधि है। नवरात्र के दौरान की गई मां भगवती की उपासना से साधक के सकल मनोरथ सिद्ध होते हैं। इसलिए सभी को पवित्र मन से मां भगवती की उपासना अवश्य करनी चाहिए। मां की महिमा का महत्व बताते हुए महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि माता की सभी शक्तियों का महत्व अलग- अलग है लेकिन मां का रूप एक ही है। मां भगवती नवरात्र के दौरान अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाती हैं। जिस प्रकार एक मां अपने पुत्र को जीवन और उज्जवल भविष्य प्रदान करती है। उसी प्रकार अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक भक्त का संरक्षण कर देवी भगवती सभी का बेड़ा भवसागर से पार लगाती हैं। नवरात्र सांसारिक और आध्यात्मिक इच्छाओं को पूरा करने का पर्व है। सभी सनातनी प्रेमियों को अपना मन संपूर्ण नवरात्र मां भगवती की आराधना में लगाना चाहिए। इस दौरान आचार्य रामचंद्र, पंडित योगेंद्र मिश्रा, पंडित अजीत त्रिपाठी, पंडित प्रकाश उप्रेती मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here