हरिद्वार, 23 सितम्बर। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती ’धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनायी गयी। जयंती के अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने देवपुरा स्थित अग्रसेन चौक पर महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। इसके बाद गोविंद बल्लभ पंत पार्क में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के संरक्षक डा.विशाल गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद और मानवता का संदेश दिया और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने युवाओं से महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चलकर देश की तरक्की में अपनी भागीदारी निभाएं।
संस्था के अध्यक्ष नीरज गुप्ता और महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने देश हित और मानव उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनके आदर्श सदैव समाज को दिशा देते रहेंगे।
कार्यक्रम में ंसंस्था की महिला वाहिनी की संरक्षक नरेश रानी गर्ग, अरुणा बंसल, इंदु गुप्ता, वर्षा गुप्ता, अल्का अग्रवाल और अनुपम अग्रवाल ने भी भाग लिया और कहा कि महाराजा अग्रसेन की समानता और सेवा की भावना को अपनाकर समाज को एकजुट किया जा सकता है। इस दौरान डा.सुधीर अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, कमल अग्रवाल, पीके बंसल, अमित जालान, संरक्षक संजय तायल, विनोद बृजवासी समेत कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।