हरिद्वार,गंगा में राफ्टिंग का रोमांच 27 सितंबर से फिर शुरू होगा। गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति ने इसकी अनुमति दे दी है। अब राफ्टिंग कंपनियां इसकी तैयारी में जुट गई है। पिछले सीजन में सितंबर से जून तक 2,64379 लोगों ने राफ्टिंग की थी। उत्तराखंड रिवर राफ्टिंग एवं कयाकिंग नियमावली के तहत एक सितंबर से तीस जून तक गंगा में राफ्टिंग होती है। गंगा का जल स्तर बढ़ने पर राफ्टिंग गतिविधियों की निगरानी करने वाली गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति तारीखों में बदलाव करती है।














