सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जनपदवासियों से अपील की है कि विजन डॉक्यूमेंट 2047 का रोडमैप बनाने के लिए,सभी भागीदार बने। उन्होंने कहा कि आपके सुझावों से जनपद को सपनो की उड़ान मिलेगी।क्यू आर कोड स्कैन कर सुझाव दे सकेंगे, इससे सम्मान पत्र मिलेगा, तथा नीति निर्माता की भूमिका निभा सकेंगे।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि विजन डॉक्यूमेंट्री 2047 के लिए इसमें जनसहभागिता के तहत सभी को भागीदार बनाते हुए सुझाव आमंत्रित किए गए है। यह सुझाव देश एवं प्रदेश के साथ जनपद को विकसित करने तथा विजन डॉक्यूमेंट 2047 बनाने में रोड़मैप तैयार करेंगे। इन सुझावों से भारत विकसित होगा,विश्व में लहराएगा परचम, नंबर वन पर विराजवान होगा।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता