सहारनपुर,भरत मिलाप की भव्य लीला का किया गया मंचन

0
12

सहारनपुर। प्राचीन सभा में भारतीय कला मंच रामलीला सभा गोविंद नगर रामनगर सहारनपुर में बीती रात भरत मिलाप की भव्य लीला का मंचन किया गया। नगर निगम के उपसभापति मामले में मुकेश गक्कड़ ने रिबन काटकर उद्घाटन प्रभु श्री राम जी की आरती की गोविंद नगर रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला प्रभु श्री राम के अभिनय में करण सबबरवाल लक्ष्मण के अभिनय में अमित कुमार सीता के अभिनय में तुम्हारी मानसी जनक के अभिनय में सुदेश सैनी कौशल्या के अभिनय में वैशाली केकई के अभिनय में गोविंद सुमित्रा के अभिनय में रिंकू जाटव सुमंत के अभिनय में अनिल राणा गुरु वशिष्ठ के अभिनय विशाल सूद, केवट के अभिनय में पीयूष छाबड़ा,बोबी अंकित धाघट हर्ष कुमार, लव कुमार ने मंच पर अपनी छाप छोड़ी सबसे अहम बात सभा के वरिष्ठ निदेशक मंच प्रभारी मास्टर रामस्वरूप सागर जी ने मंथरा का अभिनय कर सबका मन मोह लिया। सभा के वरिष्ठ निदेशक वरुण शर्मा एवं निर्देशक पंडित मोहित वशिष्ठ निर्देशक विपिन रोहिला को भी सराहा गया। मंच का संचालन सभा कार्यवाहक अध्यक्ष वरुण शर्मा ने किया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here